Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने ऐसी जगह बनवाया टैटू, देख कर रह जाएंगे दंग

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 01:17 PM (IST)

    दबंग एक्‍ट्रेस सोनाक्षी सिन्‍हा जो इन दिनों जॉन अब्राहम के अपोजिट अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'फोर्स 2' की शूटिंग बुडापेस्‍ट में कर रही हैं उन्‍होंने अपना नया ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जो इन दिनों जॉन अब्राहम के अपोजिट अपनी अपकमिंग फिल्म 'फोर्स 2' की शूटिंग बुडापेस्ट में कर रही हैं उन्होंने अपना नया टैटू बनाया है। यह टैटू उन्होंने ऐसी जगह बनाया है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को रोमांचित करने दूरदर्शन ला रहा है कई सीरियल्स

    दीपिका पादुकोण के बाद सोनाक्षी ने भी अपने एंकल पर एक बहुत अच्छा टैटू बनवाया है। सोनाक्षी को बुडापेस्ट में शूटिंग करते हुए लगभग एक महीने गुजर चुका है। उन्होंने लिख, 'मैंने खुद को एक दर्द देने वाला आइडिया दिया है। बुडापेस्ट में काम करने के अनुभव को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगी। इसलिए यादगार के तौर पर मैंने यहां एक टैटू बनाया है।'

    You see it? #nonotthehair

    A photo posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    बता दें कि इससे पहले भी सोनाक्षी ने अपनी गर्दन पर एक टैटू बनवा रखा है। बुडापेस्ट में अपने पैर पर टैटू बनवाने का एक वीडियो भी सोनाक्षी ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर की है।

    I give myself painful ideas. This is the next step to drawing randomly on your foot. Totally worth it but. Wanted to get it in Budapest because i loved it there so much and will always have something to remind me of my stay and the wonderful experience i had there 😁👊🏼✌🏼️👏🏼 #newtatt #inkedagain #sobraveandstrong #hurtlikehell #makinmemories

    A video posted by Sonakshi Sinha (@aslisona) on

    विद्या बालन की तरफ से कभी भी मिल सकती है ये खुशखबरी